
इस गांव की स्कूल में पांच बच्चे कोरोना संक्रमित, आस-पास के गांवों में फैल रहा कोरोना






श्रीडूंगरगढ़. भंवर लाल जोशी. सरकार भले ही शहरी क्षेत्र में स्कूल बंद कर कोरोना को रोकने का प्रयास में इतिश्री कर चुकी है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में खुली हुई स्कूलों से कोरोना विस्फोट होने शुरू हो गए हैं। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव ऊपनी में स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के 5 बच्चे कोरोना संक्रमित आने के बाद आसपास के गांवो में कोरोना विस्फोट देखने को मिला है। स्कूली बच्चों के संक्रमित मिलने के बाद ऊपनी पीएचसी पर ग्रामीणों के कोरोना के सेम्पल लिए गए गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट में ऊपनी.कल्याणसर में और कोरोना विस्फोट देखा गया है। यहां पर एक साथ 17 नाएं संक्रमित आने के बाद प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। गांव कल्याणसर नया में 10, ऊपनी में 6 ओर कल्याणसर पुराना में 1 ग्रामीण कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। वही गुरुवार की पहली रिपोर्ट में जिले में 281 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। जिले में घटता कोरोना ओर क्षेत्र में बढ़ता कोरोना अब चिंताजनक हालात बना रहा है। ऊपनी कल्याणसर में आये 17 नए कोरोना संक्रमितों में से 8 जने तो 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चे ही है।


