19 अप्रैल को प्रथम चरण का मतदान, गुरुवार को रवाना होंगे मतदान दल - Khulasa Online 19 अप्रैल को प्रथम चरण का मतदान, गुरुवार को रवाना होंगे मतदान दल - Khulasa Online

19 अप्रैल को प्रथम चरण का मतदान, गुरुवार को रवाना होंगे मतदान दल

बीकानेर ,17 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान दल गुरुवार को रवाना होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी‌ नम्रता वृष्णि ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर पूर्व, बीकानेर पश्चिम के लिए मतदान दल 18 अप्रैल को प्रातः 7 बजे राजकीय डूंगर महाविद्यालय में रिपोर्ट करेंगे। जहां से तृतीय प्रशिक्षण के बाद इन्हें संबंधित क्षेत्र के लिए रवाना किया जाएगा। इसी प्रकार कोलायत, लूणकरणसर, खाजूवाला तथा नोखा विधानसभा क्षेत्र के लिए राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय से मतदान दलों की रवानगी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1 हजार 627 मूल मतदान केंद्र तथा 58 सहायक मतदान केंद्रों सहित कुल 1 हजार 685 केंद्रों के लिए दल रवाना होंगे। इसी प्रकार 355 रिज़र्व मतदान दलों सहित कुल 2 हजार 40 मतदान दलों का गठन किया गया है।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 8-8 युवा तथा महिला मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिनमें से जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों में 56-56  युवा मतदान कार्मिक (40 वर्ष से आयु के) तथा महिला कार्मिकों की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मतदान केंद्र दिव्यांग कार्मिकों द्वारा संचालित किया जाएगा।
वृष्णि ने बताया कि मतदान दल रवाना करने की समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अंतिम प्रशिक्षण के पश्चात पोलिंग पार्टियों गंतव्य स्थल के लिए रवाना कर दी जाएगी।
यह रहेगी प्रवेश और पार्किंग व्यवस्था
डूंगर कॉलेज में मतदान कार्मिकों का प्रवेश सादुलगंज कॉलोनी की ओर वाले द्वार से होगा तथा उनकी पार्किंग की व्यवस्था द्वार के बाएं तरफ रहेगी। प्रवेश द्वार के समीप ही पूछताछ के लिए भी टेंट की व्यवस्था की गई है। पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतदान कार्मिकों के प्रवेश की व्यवस्था राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सामने वाले द्वार से होगी। इनकी पार्किंग की व्यवस्था औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में की गई है। उन्होंने बताया कि मतदान दल कार्मिकों के रवानगी स्थल पर बैठने, पेयजल, मतदान केंद्र के लिए आवंटित सामग्री वितरण सहित समस्त व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण टेबल पर ही करवाई जाएगी। इसमें ईवीएम के साथ-साथ मतपत्र मुद्रण प्रकोष्ठ द्वारा प्रकाशित सामग्री का भी वितरण किया जाएगा।
दोनों रवानगी स्थलों पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई है ।साथ ही समस्त व्यवस्थाएं सुचारू रखने के लिए प्रकोष्ठ प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं। मतदान दलों को गंतव्य स्थल तक पहुंचाने के लिए वाहन उपलब्ध करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मतदान समाप्ति के पश्चात जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों से मतदान दल जिला मुख्यालय पर उपस्थित होंगे और समस्त मतदान सामग्री एवं ईवीएम, वीवीपेट, सील्ड और अनसील्ड लिफाफे सहित अन्य सामग्री राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में स्थापित किए गए विभिन्न काउंटरों पर जमा करवाएंगे। विभिन्न सामग्री जमा करने के लिए विधानसभा वार 8-8 काउंटर लगाए जाएंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26