
बीकानेर / कमीशन की बात को लेकर किये फ़ायर , जान से मारने की नियत से पीछे दौड़ाई कार






खुलासा न्यूज़ बीकानेर । कमीशन की बात को लेकर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गजनेर पुलिस थाने में खारी चारणान निवासी उमेदाराम कुम्हार ने राजुसिंह गोलरी,छैलुसिंह गोलरी,भादरसिंह गजनेर व 4-5 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना गांव खारी चारणान प्रार्थी के मकान में 23 सितम्बर की रात की है। प्रार्थी ने बताया कि वह अपने घर पर था और उसका भाई ओमप्रकाश महेन्द्र सौलर प्लांट में ठेेकेदारी का काम करता है।
प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी उसके घर पर आए और कमीशन की बात को लेकर गाली गलौच की। जब परिवादी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने प्रार्थी के पीछे गाड़ी भगाकर मारने का प्रयास किया साथ ही फायर भी किए। प्रार्थी ने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने उसकी गाड़ी व घर के गेट पर गाड़ी से टक्कर मारी। जिससे गेट व गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गए। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 307 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


