बीकानेर/ वकीलों के सामने पटवारी को किया शर्मसार, पटवारी व गिरदावर अपने नायब तहसीलदार के खिलाफ लामबंद - Khulasa Online बीकानेर/ वकीलों के सामने पटवारी को किया शर्मसार, पटवारी व गिरदावर अपने नायब तहसीलदार के खिलाफ लामबंद - Khulasa Online

बीकानेर/ वकीलों के सामने पटवारी को किया शर्मसार, पटवारी व गिरदावर अपने नायब तहसीलदार के खिलाफ लामबंद

 

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर ।

पटवारी व गिरदावर अपने नायब तहसीलदार के खिलाफ लामबंद हो गए। बुधवार को विशाल दीप पूनिया नाम के पटवारी के साथ नायब तहसीलदार द्वारा दुर्व्यवहार किया बताते हैं। पटवार संघ के अनुसार पटवारी विशाल ने दस दिन पहले ही छत्तरगढ़ के पटवार हल्के में ज्वाइनिंग की थी। यह ज्वाइनिंग मौखिक दी गई थी। बुधवार को वह संसारदेसर में गिरदावरी का कार्य कर रहा था। इसी दौरान नायब तहसीलदार के कहने पर कानूनगो ने‌ विशाल दीप को फोन किया। लोकेशन पूछी गई, पटवारी ने कहा कि वो संसारदेसर में गिरदावरी का कार्य कर रहा है। मगर उसे झूठा कहा गया। इस पर पटवारी ने स्थानीय सरपंच नंदराम जाखड़ से बात करना दी। इस पर पटवारी विशाल को ऑफिस आकर चार्ज फेहरिस्त की प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा गया। पटवारी विशाल तुरंत नायब तहसीलदार कुलदीप कस्वां के समक्ष चार्ज फेहरिस्त पर हस्ताक्षर करवाने पहुंचा। आरोप है कि नायब तहसीलदार ने हस्ताक्षर करने के बजाय इजलास में मौजूद वकीलों व काश्तकारों के सामने पटवारी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर उसे शर्मसार किया।
बता दें कि गुरुवार को इसी मामले को लेकर पटवार संघ व गिरदावर संघ के नेतृत्व में पटवारी व गिरदावर धरने पर बैठ गए। सांकेतिक हड़ताल भी रखी गई। शाम पांच बजे एसडीएम सत्यनारायण सुथार ने पटवारियों व गिरदावरों से समझाइश की। आश्वासन दिया कि आगे से ऐसा नहीं होगा। हालांकि वार्ता में नायब तहसीलदार के उपस्थित ना आने की वजह से पटवारियों व गिरदावरों में अब भी असंतोष है। उल्लेखनीय है कि यह धरना केवल विशाल दीप के साथ हुए दुर्व्यवहार से ही प्रेरित नहीं है बल्कि काफी समय से चली आ रही नाराजगी के कारण भी हुआ। आरोप है कि नायब तहसीलदार द्वारा पटवारियों व गिरदावरों को परेशान किया जाता है। कानून के खिलाफ मौखिक आदेश देकर काम करवाया जाता है। दुर्व्यवहार भी किया जाता रहा है। यहां तक कि तानाशाही रवैये से बेवजह ही नोटिस तक जमा दिए जाते हैं।‌ पटवारियों के मुताबिक, करीब 15-20 नोटिस अब तक दिए जा चुके हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26