Gold Silver

सब्जी मंडी में लगी आग: सब्जी मंडी की दुकानों में रखे नगद रुपए और रोकड़ खाते भी जलकर नष्ट

लोकेश.बोहरा लूणकरणसर

बीकानेर। लूणकरनसर की सब्जी मंडी में दुकानों में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। दुकानों में लगी आग से नगद रुपए और रोकड़ खातों के साथ सब्जियां भी जलकर नष्ट हो गई। ज्यादातर रेहड़ियों में आग लगी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

लूणकरनसर में कालू रोड पर स्थित सब्जी की दुकानों में आग लगी है। रात करीब सवा एक बजे आग लगने से वहां रखी रेहड़ियों तक आग पहुंच गई। सागर होटल के पास अस्थायी दुकानों तक आग पहुंच गई। इससे दुकानों में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया। दुकानदारों ने बताया कि आग के कारण काफी नुकसान हुआ है। रेहड़ियों की इन दुकानों में गरीब सब्जी बेचने वालों के रुपए भी रखे हुए थे। इसके अलावा सब्जियां भी रखी हुई थी। पानी डालकर आग पर काबू पाया अन्यथा आग भयंकर रूप ले सकती थी। पानी के टैंकर मंगवाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।
आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने पहुंचकर बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन आग पर नियंत्रण नहीं हो सका। जब तक आग बुझी तब तक काफी नुकसान हो चुका था। घटना की जानकारी मिलने पर लूणकरनसर पुलिस मौके पर पहुंची। ASI ईश्वर सिंह, कांस्टेबल विकास मीणा, कास्टेबल ओम प्रकाश टाइगर फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़, सोनू वर्मा, अशोक आचार्य ,रमेश तातेड, श्यामा स्वामी आदि ने मौके पर पहुंचे।

Join Whatsapp 26