19 जिलों में कलेक्टर बनेंगे प्रमोटी IAS और RAS: दीपावली के बाद होगा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल - Khulasa Online 19 जिलों में कलेक्टर बनेंगे प्रमोटी IAS और RAS: दीपावली के बाद होगा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल - Khulasa Online

19 जिलों में कलेक्टर बनेंगे प्रमोटी IAS और RAS: दीपावली के बाद होगा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

जयपुर। राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में इन दिनों प्रमोटी आईएएस (आरएएस से आईएएस बने) में उत्साह का माहौल है। सरकार में उनके काडर के लिए तय सभी पदों पर केवल उन्हीं को नियुक्ति मिलेगी। कुछ जिलों में कलेक्ट्रेट की कमान भी उन्हें सौंपी जाएगी।

सूत्रों का कहना है कि दीपावली के बाद प्रमोटी आईएएस और सीनियर आरएएस अफसरों को बेहतरीन पोस्टिंग का तोहफा मिल सकता है। फिलहाल राजस्थान के किसी भी जिले में किसी आरएएस अफसर को कलेक्टर नहीं लगाया गया है।

जल्द ही कुछ जिलों में पहले आरएएस से प्रमोट होकर हाल ही आईएएस बने अफसरों को कलेक्टर लगाया जाएगा और फिर संभव है कि सेवानिवृत्ति के पास पहुंच चुके कुछ अबॉव सीनियर स्केल के आरएएस अफसरों को भी कलेक्टर बनने का मौका मिल सकता है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले कार्यकाल (2008-2013) में भी करीब 8-10 जिलों में आरएएस अफसरों को कलेक्टर लगाया था। आरएएस एसोसिएशन लंबे अर्से से यह मांग भी कर रही थी है कि आरएएस काडर के लिए तय पदों पर आरएएस अफसरों को ही लगाया जाए न कि किसी आईएएस या किसी विभागीय सेवा के अफसर को ।

हाल ही सरकार ने जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त पद से युवा आईएएस अफसर अवधेश मीणा को एपीओ कर वरिष्ठ आरएएस अफसर नवनीत कुमार को लगाया है। आईएएस काडर में इसे लेकर कोई असंतोष तो नहीं, लेकिन आश्चर्य जरूर है। सूत्रों का कहना है कि चूंकि पिछले दिनों मुख्यमंत्री के स्तर पर बहुत से विधायकों-मंत्रियों ने आरएएस अफसरों को पर्याप्त तरजीह देने की सिफारिशें की हैं।

प्रमोटी आईएएस को जल्द मिल सकती है नियुक्ति

हाल ही 4 आरएएस अफसरों मुकुल शर्मा, पुखराज सेन, श्रुति भारद्वाज, अरुण कुमार पुरोहित को प्रमोट कर आईएएस काडर में शामिल किया गया है। उन्हें वर्ष 2013 बैच की वरिष्ठता मिली है। उनसे पहले अजय सिंह राठौड़, पुष्पा सत्यानी, सुनील शर्मा, मनीषा अरोरा, कल्पना अग्रवाल, इकबाल खान, महावीर प्रसाद , रामावतार मीणा, खजान सिहं, एम. एल. चौहान, रश्मि शर्मा, एल. एन. मंत्री भी आईएएस काडर की तुलनात्मक रूप से बेहतर मानी जानी वाली पोस्टिंग मिलेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26