Gold Silver

दो दुकानों में लगी आग, सामान जलकर हुआ राख

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात को दो दुकानों में अचानक आग लग जाने से दुकानों में रखा लाखों रुपए की सामान जलकर राख हो गया है।छतरगढ़ में सुरतगढ बस स्टेंड के पास मुख्य बाजार में गुरुजी घड़ी वाला और विक्की शर्मा की मोबाइल की दुकान में अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों ने दुकानों से उठती लपटों को देखकर मालिकों को फोन भी किया। दुकान में आग बुझाने की कोशिश करते इससे पहले लपटें इतनी तेज हो गई थी किसी ने पास जाने की हिम्मत नहीं की। बाद में छत्तरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को दूर किया।
थानाधिकारी जयकुमार भादू और जनप्रतिनिधि सद्दाम हुसैन के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण ही आग लगी है। इन दोनों दुकानों के साथ ही आसपास के क्षेत्र में बिजली सप्लाई भी बाद में बंद की गई।

Join Whatsapp 26