पंप संचालक से लूट का खुलासा पूर्व कर्मी ने रची थी साजिश, दो गिरफ्तार - Khulasa Online पंप संचालक से लूट का खुलासा पूर्व कर्मी ने रची थी साजिश, दो गिरफ्तार - Khulasa Online

पंप संचालक से लूट का खुलासा पूर्व कर्मी ने रची थी साजिश, दो गिरफ्तार

श्रीगंगानगर। शहर में 29 जुलाई की रात को पेट्रोल पंप के मालिक संजय भाटिया को गोली मारकर नकदी भरा बैग छीनकर भागने वाले युवकों के लिए मुखबिरी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी करणी माता मंदिर के पास टावर वाली गली पुरानी आबादी निवासी 19 वर्षीय मोहित उर्फ गोरिया पुत्र विनोद कुमार नायक व सुखवंत सिनेमा के पास पुरानी आबादी श्रीगंगानगर निवासी साढ़े 18 वर्षीय मोनू पुत्र राजू सैन नाई को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर वारदात का 36 घंटे में खुलासा कर दिया है। इस वारदात के तीन मुख्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनको भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों ने मुख्य आरोपियों को वारदात करने के लिए रैकी कर सहयोग किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने वारदात करने से पहले योजनाबद्ध तरीके से पंप मालिक संजय भाटिया की रैकी की थी।
ये दोनों युवक पंप मालिक संजय भाटिया के घर से निकलकर पंप तक आने और जाने का समय और रास्ते के बारे में कई दिनों तक निगरानी करते रहे। इसके बाद इन्होंने उन तीनों युवकों को वारदात में मदद की जो अभी फरार हैं। उनकी पहचान कर ली गई है। वे तीनों भी पुरानी आबादी के ही रहने वाले हैं और इनके दोस्त हैं। उनको पकडऩे को टीमें पंजाब में भेजी हुई हैं।
गिरफ्तार मोनू पंप पर करता था काम, उसी ने साजिश बना रैकी भी की
कोतवाल गजेंद्र जोधा ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी हासिल हुई है कि पकड़े गए आरोपी मोनू सैन ने इस लूट की भूमिका तैयार की थी। उसने प्रधान डाकघर के सामने मदनलाल भाटिया संस पेट्रोल पंप पर 2019 में करीब 6 माह तक नौकरी की थी। इसके बाद उसने दिसंबर 2020 में भी एक माह तक नौकरी की थी। वह अपने आप ही काम से हट गया था।
उसको पता था कि पंप पर रोजाना की बिक्री को मालिक संजय भाटिया शाम को ही अपने साथ लेकर घर जाते हैं। इसलिए उसने अपने दोस्तों के साथ इस संबंध में चर्चा की और फिर इन पांचों ने मिलकर लूट की साजिश रची।
मोनू सैनी और मोहित नायक ने पंप के मालिक संजय भाटिया की रैकी की और यह पता लगाया कि वह कब आते और जाते हैं और उनका अधिकतर आने-जाने का रास्ता कौनसा रहता है। वारदात के दौरान भी ये दोनों अलग बाइक पर पीडि़त की कार का पीछा कर रहे थे और फरार तीनों आरोपियों को इसकी सूचना दे रहे थे।
यूं पकड़ में आए आरोपी: फुटेज से मिले सुराग, संदिग्ध चिन्हित किए
एसपी राजन दुष्यंत ने वारदात को ट्रेसआउट करने के लिए सीओ सिटी अरविंद बैरड़, सीओ महिला अपराध अनुसंधान सेल नरेंद्र पूनिया के सुपरविजन में कोतवाल गजेंद्र जोधा, पुरानी आबादी एसएचओ रणजीत सेवदा, जवाहरनगर एसएचओ विश्वजीतसिंह व डीएसटी प्रभारी कश्यपसिंह की टीम गठित की गई।
शहर में धरना-प्रदर्शन की कानून व्यवस्था ड्यूटी होने पर भी टीमों द्वारा आपस में समन्वय बनाकर व अथक प्रयास किए गए। परिवादी के पेट्रोल पंप से घटनास्थल तक के संभावित रास्तों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जाकर संदिग्धों को चिन्हित किया गया। इसी दौरान आरोपीगण मोहित उर्फ गोरिया नायक व मोनू सैन नाई को चिन्हित किया गया।
आरोपियों को राउंडअप कर पूछताछ की तो वारदात के बारे में सारी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ गई। वारदात को ट्रेस आउट करने में कोतवाली के कांस्टेबल राकेश भुंवाल, पुरानी आबादी थाना के कांस्टेबल जसदीप सिंह व डीएसटी के कांस्टेबल अश्वनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
ये है मामला: 69 मुखर्जीनगर निवासी संजय भाटिया मानसिक दिव्यांग अपने बड़े बेटे के साथ 29 जुलाई की रात एसपी कार्यालय के बगल में पेट्रोल पंप से दिनभर की बिक्री की नकद रकम बैग में लेकर कार से अपने घर पहुंचे थे।
तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उनके माथे पर गोली मारकर करीब चार लाख की नकदी भरा बैग छीन लिया और भाग गए। घायल 50 वर्षीय संजय भाटिया को शिव चौक के निकट एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उनके छोटे बेटे प्रियांशु भाटिया की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना में मुकदमा दर्ज किया गया। भाटिया के छोटे चचेरे भाई रविंद्र भाटिया ने बताया कि उनके भाई की हालत में मामूली सुधार है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26