
बीकानेर में इस हाइवे पर ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने कूद बचाई जान






बीकानेर में इस हाइवे पर ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने कूद बचाई जान
बीकानेर। भीषण गर्मी से आग की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। बुधवार को चानी से गजनेर मार्ग पर एक चलते ट्रक में आग लग गई और आग ने देखते ही देखते ट्रक को अपनी आगोश में ले लिया। आग से ट्रक का आगे का हिस्सा जल गया। ट्रक में आग लगने की सूचना के बाद गुडा और बीकानेर से मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना पर रास्ते में अफरा-तफरी का माहौल बना गया। वहीं ट्रक चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक में आग लगाता देखकर कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं ट्रक में आग लगने से मार्ग पर कुछ देर तक जाम की स्थिति बन गई थी। हालांकि पुलिस ने कुछ देर बाद ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करवा दिया। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट होना सामने आया है। पुलिस पड़ताल कर रही है।


