बीकानेर: घर के आगे खड़ी थी गाड़ी और आ गया 150 किमी दूर टोल टैक्स कटने का मैसेज - Khulasa Online बीकानेर: घर के आगे खड़ी थी गाड़ी और आ गया 150 किमी दूर टोल टैक्स कटने का मैसेज - Khulasa Online

बीकानेर: घर के आगे खड़ी थी गाड़ी और आ गया 150 किमी दूर टोल टैक्स कटने का मैसेज

बीकानेर: घर के आगे खड़ी थी गाड़ी और आ गया 150 किमी दूर टोल टैक्स कटने का मैसेज

बीकानेर। घर में खड़ी गाड़ी का टोल टैक्‍स कटने की घटनाएं सामने आ रही है। करणी नगर लालगढ़ निवासी एक व्यक्ति की कार का टोल टैक्स 150 किलोमीटर दूर बरसलपुर टोल प्लाजा पर कट गया। जबकि संबंधित व्यक्ति की कार घर के आगे खड़ी थी। करणी नगर निवासी राणु सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बुधवार शाम करीब सवा छह बजे उनके मोबाइल पर मैसेज आया, जिसमें 65 रुपए टोल टैक्स बरसलपुर टोल नाके पर कटना बताया। लेकिन वे बुधवार को वे संबंधित रूट पर नहीं गए थे। कार मालिक ने बताया कि इस प्रकार के केस पूर्व में भी कई बार हो चुके हैं। उन्हें डर है कि कहीं उनकी कार के रजिस्ट्रेशन नंबर का कोई गलत उपयोग तो नहीं कर रहा। अगर किसी व्‍यक्ति के फास्‍टैग से बिना टोल से गुजरे टोल टैक्‍स काट लिया जाता है या ज्‍यादा टोल वसूल लिया जाता है तो वाहन मालिक अपने पैसे वापस पाने का अधिकारी है। इसके लिए एनएचएआई की टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1033 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26