Gold Silver

बीकानेर: चावल से भरें ट्रक में आग लगने से अफरा-तफरी, आग की लपटे देख पहुंचे लोग

बीकानेर: चावल से भरें ट्रक में आग लगने से अफरा-तफरी, आग की लपटे देख पहुंचे लोग

बीकानेर। हाइवे पर चलते ट्रक में अचानक से आग लग गई। इससे एकबारगी अफरा-तफरी का माहौल हो गया। गनीमत रही की चालक और परिचालक ने समय रहते कूदकर जान बचा ली। हालंकि ट्रक का पिछले हिस्सा पूरा जल गया। दरअसल, महाजन थाना क्षेत्र के अरजनसर के पास बुधवार सुबह चावल से लदे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी मच गई। गाड़ी के चालक और परिचालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई ।आग से ट्रक का पिछला हिस्सा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं कई घंटे राजमार्ग भी बाधित रहा। जानकारी के अनुसार ट्रक महाजन से 2किमी दूर अरजनसर के एन एच 62पर चावल से लदे ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी मच गई। गाड़ी के चालक और परिचालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई । आग से ट्रक का पिछला हिस्सा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं एक घंटे से अधिक समय तक आवागमन बाधित रहा। आग की लपटें देखकर पास के गांव से लोग दौड़ पड़े। धूल डालकर लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन ट्रक के पिछले हिस्से में रखे सामान ने आग पकड़ ली जिससे ट्रक धू-धू कर जलने लगा। बीच रोड पर ट्रक को जलता देखकर आने जाने वाले राहगीर भयभीत हो गए। घंटे तक इस मार्ग का आवागमन अवरुद्ध हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक सूरतगढ़ से चावल भरकर बीकानेर की तरफ आ रहा था। मौके पर पहुंची महाजन पुलिस ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।

Join Whatsapp 26