बीकानेर में इस जगह किराना दुकान में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर खाक

बीकानेर में इस जगह किराना दुकान में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर खाक

बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र के तराढ़ गांव में एक दुकान में आग लग जाने से हजाराें रुपये की सम्पति जलकर खाक हो गई। जानकारी के अनुसार तराढ़ गांव निवासी अप्पू के किराना दुकान में अचानक आग लग गई। जिससे उनके दुकान में रखे हजारों रुपए की समान जलकर खाक हो गई। इसकी जनकारी देते हुए अप्पू ने बताया कि मेरे दुकान में आग लग गई। जिसमे रखे किराना के समान जलकर कर ख़ाक हो गए। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग के जब तेज लपटें उठने लगी तब ग्रामीणों द्वारा हो-हल्ला किया गया तो पता चला कि दुकान में आग लगी है। आग इतना तेज थी कि बुझाते बुझाते उसमें रखे सभी सामान जलकर खाक हो गए। किसी तरह ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया। नहीं तो अगल-बगल घर के मकान में भी आग लग जाती।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |