बीकानेर: कर्मचारियों का विरोध पड़ा भारी, निदेशक को बदलने पड़े आदेश - Khulasa Online बीकानेर: कर्मचारियों का विरोध पड़ा भारी, निदेशक को बदलने पड़े आदेश - Khulasa Online

बीकानेर: कर्मचारियों का विरोध पड़ा भारी, निदेशक को बदलने पड़े आदेश

बीकानेर। प्रदेश में प्राइमरी से सेकंडरी एज्यूकेशन में टीचर्स को भेजने यानी सेटअप परिवर्तन करने के आदेश का विरोध कर रहे शिक्षकों को आखिरकार राहत मिल गई है। शिक्षा निदेशालय के इस आदेश का शिक्षक संगठनों ने जमकर विरोध किया। पिछले दिनों शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला से शिक्षा निदेशालय में ही इस मुद्दे पर चर्चा की, जिसके बाद निदेशक को आदेश वापस लेना पड़ा। राज्य में प्रारंभिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में शिक्षको का सेटअप परिवर्तन करने के नियम 6 (3) व 6 डी प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग को लेकर पिछले काफी समय से राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय , शिक्षक संघ (शेखावत), प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ , शिक्षक संघ भगतसिंह, प्रगतिशील शिक्षक संघ संघर्षरत थे।

क्या हुआ था आदेश

दरअसल, शिक्षा विभाग चाहता था कि माध्यमिक शिक्षा में रिक्त पड़े टीचर्स के पदों पर प्रारम्भिक शिक्षा के टीचर्स का पदस्थापन कर दिया जाए। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने पिछले दिनों एक आदेश जारी किया था। जिसमें अधिशेष शिक्षकों का भी सेटअप परिवर्तन होना था। 11 मई को निदेशालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। टीचर्स की डिमांड है कि पहले ट्रांसफर किए जाए और फिर डीपीसी होनी चाहिए। इसके बाद कोई और कदम उठाना चाहिए। शिक्षक नेताओं ने बताया कि शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार, शिक्षा निदेशक से तीन बार प्रमुख शिक्षक संगठनों ने वार्ता कर शिक्षकों की न्यायोचित मांग का हल निकालने के लिए बात रखी थी। जिसके बाद रविवार को निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर ने सेटअप परिवर्तन करने के नियम 6 (3 ) व 6 डी प्रक्रिया को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है।

शिक्षक संघ राष्ट्रीय से प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य, शेखावत से प्रदेशमंत्री श्रवण पुरोहित, शिक्षक संघ भगतसिंह से संरक्षक किशोर पुरोहित, प्रगतिशील से महामंत्री यतीश वर्मा, प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ महामंत्री महेंद्र पांडे ने भी विरोध किया था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26