
शहर की इस फैक्ट्री में लगी आग, मची अफरा तफरी, मशीनों का भारी नुकसान पहुचा






शहर की इस फैक्ट्री में लगी आग, मची अफरा तफरी, मशीनों का भारी नुकसान पहुचा
बीकानेर । खारा औद्योगिक क्षेत्र स्थित बायो यूल पैलेट्स फैक्ट्री में आग लग गई। आग से मशीनों, दीवारों, टिन शैड और बायो यूल पेलेट्स को नुकसान पहुंचा। आग की सूचना मिलते ही नगर निगम की चार दमकल मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। आग के कारण एक बार क्षेत्र में अफरा तफरा का माहौल हो गया। बायो यूल पैलेट़स में आग लगने के कारण आग की भीषण लपटें और धुआं निकलता रहा। दोपहर करीब डेढ़ बजे से देर शाम आठ बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू करने का प्रयास चलता रहा। रुक रुक कर धुआं उठता रहा। दमकल कर्मी आग पर पूरी तरह से काबू करने की मशक्कत करते रहे। इस दौरान टैंकरों की मदद से लगातार पानी की सप्लाई की जाती रही।
आग एसएनवी ग्रीन एलएलपी खारा फैक्ट्री में लगी। फैक्ट्री के सौरभ बंसल के अनुसार, आग से मशीनरी को नुकसान पहुंचा है। फैक्ट्री बायो यूल पैलेट्स की है। बड़ी मात्रा में तैयार माल भी पड़ा था, जो जल गया। टिन शेड व दीवारों को भी नुकसान पहुंचा है। आग बुझाने में नगर निगम अग्निशमन दल के फायरमैन सुरेश मान, नरेश, करण सिंह, नर सिंह, दिलीप सिंह, जेठाराम, नरेन्द्र हर्ष, भीम सिंह, सुभाष गुजर, ड्राईवर कमलेश तिवाड़ी, देवेन्द्र सिंह, रवीन्द्र सिंह, गौरव रामावत जुटे रहे।


