तेज आंधी ने मचाई जमकर तबाही, बिजली के पोल पेड़ जगह जगह टूटे
तेज आंधी ने मचाई जमकर तबाही, बिजली के पोल पेड़ जगह जगह टूटे
सरदार शहर। सरदार शहर में तेज गर्मी के बाद अचानक पश्चिमी राजस्थान में उठे धूल बवंडर ने करीबन 20 गांवों की बिजली सप्लाई के 50 से अधिक बिजली के पोल और तार टूट गए। इस वजह से कृषि कनेक्शनों की बिजली सप्लाई प्रभावित हो गई।
गांव लूणासर, मालकसर, मालसर, ढाणी राईकान, सारसर, उदासर बीदावतान सहित करीबन 20 से ज्यादा गांवों की आज रात को भी बिजली प्रभावित रहेगी। आई आंधी से बिजली के पोल और तार टूटने से नुकसान हुआ है।
बिजली विभाग के जेईएन सहीराम जाट और कालूराम मीणा ने बताया कि बिजली विभाग की टीम टूटे हुए पोल और तारों को सही करने में जुटी हुई है, इस वजह से जिस फीडर्स की बिजली सप्लाई बंद है उसको जल्द सप्लाई को चालू करवाने की कोशिश जारी है। शनिवार को कई गांवों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई, इस वजह से तापतान में भी कुछ गिरावट आई है।