
बाबा रामदेव के खिलाफ बाड़मेर में FIR दर्ज, यह है मामला






खुलासा न्यूज। बाड़मेर धर्म सभा में आए योग ऋषि बाबा रामदेव ने नमाज व अन्य धर्मो पर की विवादित टिप्पणी के बाद मामला बढ़ता जा रहा है। तीसरे दिन चौहटन थाने में रामदेव के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। बाबा के खिलाफ धार्मिक भावना भड़कानें व ठेस पहुंचाने जैसी धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। चौहटन पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। वहीं एक दिन पहले शनिवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सीएम के नाम का ज्ञापन एडीएम को सौंपा और कार्रवाई की मांग की थी।
गोरो का तला धनाऊ निवासी पठाई खान पुत्र माठीणा खान ने पुलिस को 5 फरवरी को रिपोर्ट दी है। इसके मुताबिक 2 फरवरी को बाबा रामदेव बाड़मेर जिले के पनोणियों का तला में धर्मपुरी महाराज के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा प्रोग्राम में आए थे। एक धर्मसभा में बाबा रामदेव ने इस्लाम धर्म व उसके अनुयायियों व इस्लाम धर्म की आस्था में विश्वास रखने वाले व्यक्तियों को लेकर जानबूझकर टिप्पणी की।
इससे इस्लाम धम्र में आस्था रखने वाले करोड़ों अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस भी लगी है। बाबा रामदेव की टिप्पणी विभिन्न धर्मो के बीच दूरियां बढ़ाने और सौहार्द बिगाड़ने का कार्य किया है। पुलिस ने मामला अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।


