
आखिर साकार हो गया गांवो का सपना






खुलासा न्यूज लोकेश कुमार बोहरा
लूणकरणसर । पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल के अथक प्रयासो से किसानों के लंबे समय से जो मांग थी,वो रविवार को पूर्ण हो गर्ड है आज विद्युत विभाग द्वारा लगभग 01 करोड़ की लागत से 11 किमी की 33 केवी विद्युत लाइन का कार्य पूर्ण होने के पर अधिशासी अभियंता मनमोहन सिंह ने बटन दबाकर लाइन चालू की इस मौके पर ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता मनमोहन सिंह सहायक अभियंता रामकुमार बिश्नोई कनिष्ठ अभियंता सुरेश डूडी शहीद विद्युत कर्मचारियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया । युवा काग्रेस नेता एडवोकेट नरेश ओझा ने बताया है कि अर्जुनसर जैतपुर क्षेत्र के किसानों की बिजली को लेकर अनेकों समस्याएं थी जिसमे कम वाल्टेज,फाल्ट, ट्रिपिग, बार -बार कटौती के साथ साथ ज्यादा कनेक्शन होने के कारण विद्युत भार सहित प्रतिदिन अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ता था, जिससे अब निजात मिलेगी ।अधिशासी अभियंता मनमोहन सिंह ने बताया कि नई लाइन से जैतपुर, साबनिया, मिठडिया, अरजनसर, चकजोड, ढाणी झिपलाई, रानीसर,चक नोएडा,चक राइका , लालेरा समेत अनेकों ढाणियों के लगभग 600 कृषि कुओ के किसानो को इसका लाभ मिलेगा ।
विदित रहे की इस लाइन का शुभारंभ पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल द्वारा 29 सितंबर को किया था जो आज कार्य पूर्ण होने के बाद सुचारू रूप से लाइन चालू हो गयी है कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष पतराम गोदारा केवीएसएस चेयरमैन लाधूराम थालोड़ हजारीराम गोदारा भूराराम सहारण मनीराम सिहाग मामराज गोदारा भंवरलाल भादू समेत अनेकों किसान उपस्थित रहे ।


