कल रात पटाखों की चिंगारी से कई जगह लगी आग लेकिन बड़ी घटना होने से बची - Khulasa Online कल रात पटाखों की चिंगारी से कई जगह लगी आग लेकिन बड़ी घटना होने से बची - Khulasa Online

कल रात पटाखों की चिंगारी से कई जगह लगी आग लेकिन बड़ी घटना होने से बची

खुलासा न्यूज़ । बीकानेर दीपावली की रात बीकानेर में पटाखों से आग लगने के कारण एक कार जलकर राख हो गई जबकि एक मकान में घरेलू सामान जलकर राख हो गया। दोनों ही जगह फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। सबसे ज्यादा नुकसान गोलछा मोहल्ले में हुआ।गोलछा मोहल्ले में रात को लोग पटाखे छोड़ रहे थे कि एक पटाखा वहां खड़ी कार के पास पहुंच गया। इस से कार में आग लग गई। आसपास के लोगों ने इसे बुझाने का प्रयास किया लेकिन धीरे धीरे आगे बढ़ती गई। लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की नाकाम कोशिश की। बाद में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। करीब आधा घंटे तक पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। हालांकि कार का अधिकांश हिस्सा जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया।

पटाखों की चिंगारी से लगी आग, बड़ी घटना टली बीकानेर। दीपावली पर 24 अक्टूबर 22 को मुक्ता प्रसाद सेक्टर नंबर 1 में अरविंद मिढ्ढ़ा के घर आग लगने की सूचना पर नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल शिवराण मय सुरेश यादव सउनि , विक्रम सिंह हेड कांस्टेबल हंसराज हेड कांस्टेबल बुधराम कॉन्स्टेबल दीपाराम कॉन्स्टेबल राकेश कॉन्स्टेबल छगनलाल कॉन्स्टेबल अशोक कॉन्स्टेबल की टीम द्वारा मौके पर पहुंच फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। बिजली विभाग की टीम को सूचित कर लाइट कटवाई गई । जानकारी के मुताबिक अरविंद मिढ्ढ़ा के घर पर पास में गली में पटाखे छोड़ने से चिंगारी उछल कर घर के किचन की तरफ गिरने से घर में आग लगी किचन में 8-10 गैस के सिलेंडर रखे थे पुलिस टीम द्वारा तुरंत किचन में से गैस के सिलेंडरों को बाहर निकाला गया। फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया। पुलिस टीम द्वारा तुरंत गैस के सिलेंडर बाहर नहीं निकाले गए होते तो बहुत बड़ी घटना घटित हो सकती थी तथा कोई बड़ी जनहानि हो सकती थी। पुलिस टीम की तत्परता से दीपावली के पर्व पर बड़ी घटना घटित होने से टल गई

बीछवाल फायर स्टेशन के इंचार्ज जगवीर सिंह ने बताया कि जयपुर रोड के पास उदासर में भी दो जगह आग लग गई। यहां कूलर फैक्ट्री के पास आग लगने से पुराने कूलर जल गए। इस पर काबू पाने के लिए बीछवाल से दमकल मौके पर पहुंची। इसी एरिया में आर्मी गेट के ठीक पास में एक लकड़ी के खोखे में भी आग लग गई। जिससे खोखा जलकर राख हो गया। इसमें रखा सामान भी जल गया।

यहां भी लगी आग

इनके अलावा भी कई जगह आग लगी है। जिसमें उरमूल डेयरी के पास, पवनपुरी, जेलवेल, रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया में गली नंबर एक, करणी नगर एरिया में भी आग लगने से नुकसान हुआ है। हालांकि इन सभी जगह छोटी आग थी, जिस पर समय रहते फायर ब्रिगेड ने काबू कर लिया।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26