
पीवीसी रेजिन की जगह पर मिट्टी भरकर भेजी, धोखाधड़ी का मामला दर्ज






बीकानेर।आर्डर के बदले ठगी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जस्सुसर गेट निवासी नयाशहर थाने में माणकचंद गहलोत ने वडोदरा गुजरात की केजीएन ट्रैडिंग कपंनी के शाहरूख शेख के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाय है। घटना हीरेश्वर प्रॉडक्ट पूगलत पर 25 दिसम्बर से 1 जनवरी के बीच है। प्रार्थी ने बताया कि उसके आरोपी से बातचीत की। जिस पर पीवीसी रेजिन के 2 हजार किलोग्राम का आर्डर दिया। आरोपी ने उसे पैसे जमा करवाने को कहा। जिस पर परिवादी ने आरोपी के खाते में 2 लाख 1 हजार रूपए जमा करवा दिए। जिसके बाद आरोपी ने परिवादी के साथ धोखाधड़ी की और पीवीसी रेजिन की जगह रिलांयस के कट्टों में मिट्टी भरकर भेज दी। प्रार्थी ने बताया कि आरेपी को जब इस सम्बंध में शिकायत की तो किसी अन्य व्यक्ति ने फोन उठाया। जिसके बाद फिर से आरोपी शेख से बात हुई तो उसने कहा कि आपकी समस्या का समाधान कर देंगे और दूसरे बैग भिजवा देंगे। आरेपी को इसके बाद कई मर्तबा शिकायत करने के बाद भी ना तो पैसे दिए है और ना ही अभी तक माल भेजा। पुलिस ने परिवाादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


