
जयपुर में भीषण हादसा, 4 पुलिसकर्मी और बदमाश की मौत






जयपुर। हरियाणा से वांटेड बदमाश को लेकर जा रही गुजरात पुलिस की एसयूवी जयपुर के पास भीषण हादसे का शिकार हो गई। कार में सवार चार पुलिसकर्मी और एक बदमाश की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि गाड़ी को काटकर लाशें बाहर निकालनी पड़ीं।
पुलिस ने बताया कि हादसा देर रात करीब दो बजे भाबरु थाना इलाके मंनीझर मोड़ के नजदीक हुआ। जयपुर-दिल्ली हाइवे पर गाड़ी चला रहे पुलिसकर्मी ने अचानक संतुलन खो दिया। गाड़ी पहले तो डिवाइडर से टकराई। उसके बाद कच्चे में उतर गई। फिर पेड़ में जा घुसी। मौके पर ही बदमाश और पुलिसवालों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि हादसे के बाद बचाव के लिए खुलने वाले एयर बैग तक फट गए। पुलिसकर्मियों और बदमाश के शव को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।
गुजरात पुलिस को दी गई है सूचना
हादसे के बाद गुजरात पुलिस को इस बारे में सूचना दे दी गई है। इसके बाद एक टीम जयपुर के लिए रवाना हो गई है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शवों की कोई जानकारी साझा नहीं की है। गुजरात पुलिस के आने का इंतजार किया जा रहा है। वहीं घटना पर मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट कर खेद जताया है।
इनकी हुई मौत
मनसुख भाई, हैड कॉन्स्टेबल, थाना भरतनगर, जिला भाव नगर (गुजरात)
इरफान भाई पठान, कॉन्स्टेबल
भीखा भाई मुखेरा, कॉन्स्टेबल
शक्तिसिंह गोहेल, कॉन्स्टेबल
सईम उर्फ मुन्ना, सलीमपुर दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस उसे दिल्ली से गुजरात ले जा रही थी।


