बीकानेर में फायरिंग व तलवारबाजी मामला : तीन आरोपी दो दिन पुलिस रिमांड पर

बीकानेर में फायरिंग व तलवारबाजी मामला : तीन आरोपी दो दिन पुलिस रिमांड पर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अंबेडकर सर्किल पर दुकान खाली कराने के विवाद में फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां तीनों आरोपियों को दो दिन पुलिस रिमांड पर भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। इस मामले में अब तक 13 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं तथा दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया जा चुका है।

कोटगेट एसएचओ मनोज माचरा ने बताया कि धोबी तलाई निवासी मोहम्मद गुल,दो पीरों के पास रहने वाले मोहम्मद सलीम तथा रामपुरा बस्ती निवासी अब्दुल अजीज को न्यायालय में पेश कर दो दिन पीसी पर लिया गया है। 16 जनवरी को तीनों को न्यायालय में पेश करेंगे।
बता दें कि सलीम के पास से 7.62 एमएम पिस्तौल व 12 कारतूस बरामद किए गए हैं। इसके अलावा रिमांड पर चल रहे मोहम्मद सदीक से भी 7.62 एमएम की एक पिस्तौल और 20 जिंदा कारतूस और अमीरदीन से 315 बोर का देसी कट्टा और 16 कारतूस बरामद किए गए थे।

यह है पूरा मामला

अंबेडकर सर्किल पर सोहन कोठी परिसर स्थित मीट की दुकान दुबई दरबार को खाली कराने के विवाद को लेकर तीन जनवरी को तेजकरण गहलोत और प्रकाश माली पर कुछ लोगों ने तलवारों से हमला किया था। तेजकरण के पैरों पर गालियां दागी थी। जिसका मुकदमा कोटगेट थाने में दर्ज कराया गया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |