Gold Silver

महिला टीटी ने ट्रेन में पकड़ा फर्जी टीटी

बीकानेर। श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की निशानदेही पर राजकीय रेलवे पुलिस ने एक फर्जी टीटी को पकड़ा है। जो ट्रेन में यात्रियों की टिकट चैक करने की धौंस दिखाकर उगाही कर रहा था। जानकारी के अनुसार गुरूवार को यह ट्रेन जब सादुलशहर पहुंची तो ट्रेन में महिला टीटी नाजू अरोड़ा को कुछ यात्रियों ने बताया कि एक अन्य टीटी भी ट्रेन में टिकट चेकिंग कर रहा है। इस
पर नाजू अरोड़ा ने यात्रियों की मदद से उस फर्जी टीटी को पकड़ लिया। इसकी सूचना मिलने पर राजकीय रेलवे पुलिस भी ट्रेन में आ गई और आरोपी दया शंकर पुत्र वेद प्रकाश को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी घड़साना का निवासी बताया जा रहा है। उसके पास ट्रेन अटेंडेंट की आईडी भी मिली है। श्रीगंगानगर की राजकीय रेलवे पुलिस ने उसके खिलाफ कार्यवाही दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी
है।

Join Whatsapp 26