बीकानेर आईजी व एसपी की ताबडतोड कार्यवाही, अपराधियों में मचा हडक़ंप, फिर की बदमाशों पर सर्जिकल स्ट्राइक - Khulasa Online बीकानेर आईजी व एसपी की ताबडतोड कार्यवाही, अपराधियों में मचा हडक़ंप, फिर की बदमाशों पर सर्जिकल स्ट्राइक - Khulasa Online

बीकानेर आईजी व एसपी की ताबडतोड कार्यवाही, अपराधियों में मचा हडक़ंप, फिर की बदमाशों पर सर्जिकल स्ट्राइक

बीकानेर। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक करते शनिवार तडक़े ऑपरेशन वज्रघात-2 चलाया गया। बीकानेर रेंज मेंचले अभियान में अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर बदमाशों की धरपकड़ करते हुए सैकड़ों बदमाशें को पकड़ा। अचानक दूसरी बार पुलिस की बड़ी कार्रवाई से अपिराधियों में हडक़ंप मच गया। अभ्ययान के लिए रेंज 100 से अधिक टीमें बनाई गई, जिसमें 3400 पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को शामिल किया गया। बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि महानिदेशक पुलिस राजस्थान व अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध) राजस्थान जयपुर के निर्देशों के तहत रेंज में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन व्रजघात-2 चलाया गया। अभियान के तहत चारों जिलों बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू के पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में जिले के समस्त एएसपी व सीओ के नेतृत्व में सभी थानाधिकारियों के साथ कार्ययोजना बनाकर पुलिस की 500 से अधिक स्पेशल टीमें बनाई गई। पुलिस टीमों ने रेंज के चारों जिलों में 915 जगहों पर दबिश देकर सैकड़ों बदमाशों को पकड़ा है। वहीं चूरू में दस लाख रुपए की नकदी पकड़ी गई है जो मादक पदार्थ तस्करी में उपयोग ली जानी थी।
बीकानेर में 100 टीमें, 175 जगह दबिश, 50 बदमाशों को पकड़ा
बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में जिलेभर में 100 पुलिस टीमें गठित की गई। 100 टीमों ने 175 जगहों पर दबिश देकर 50 से अधिक बदमाशों को पकड़ा है। इस दौरान पुलिस ने एक आम्र्स एक्ट का मामला भी दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक गौतम ने बताया कि नशा व हथियार तस्करों के खिलाफ पुलिस आ अभियान निरंतर जारी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26