Gold Silver

महिला टीचर ने प्रिंसिपल पर लगाए आरोप, कहा- संबंध बनाने के लिए बनाते हैं दबाव

खुलासा न्यूज। चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के एक गांव के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल की थर्ड ग्रेड महिला टीचर ने प्रिंसिपल पर प्रताडि़त करने के आरोप लगाते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। महिला टीचर ने स्कूल के प्रिंसिपल पर प्रताडि़त करने के आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि संबंध बनाने के लिए प्रिंसिपल दबाव डालते हैं। वहीं, महिला टीचर ने हमीरवास थाने में चार घंटे तक बैठाए रखने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने पर पीडि़ता बुधवार को चूरू एसपी ऑफिस पहुंची। महिला टीचर ने एसपी को परिवाद पेश कर न्याय की गुहार लगाई है।

महिला टीचर ने बताया कि गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में वर्ष 2016 से थर्ड ग्रेड टीचर के पद पर कार्यरत है। उसके पति का निधन हो चुका है और परिवार में रिश्तेदार नहीं होने के चलते प्रिंसिपल उस पर संबंध बनाने का दबाब बनाते हुए प्रताडि़त कर रहा है। प्रिंसिपल उसकी तरफ अश्लील इशारे करता है। डीईओ माध्यमिक ने उसे एक महीने के लिए कार्य व्यवस्था के तहत दूसरी स्कूल में लगाया था। वह 13 मार्च को वापस स्कूल पहुंची और क्लास में पढ़ाने लगी। इसी दौरान प्रिंसिपल ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के जरिए उसे अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकत की। समर्पण नहीं करने पर प्रताडि़त करने की धमकी दी।

इसके बाद वह हमीरवास थाने पहुंची। जहां पुलिस ने उसे चार घंटे बैठाए रखा, जबकि किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की। इसके बाद वह एसपी ऑफिस पहुंची। उसने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। महिला टीचर ने बताया कि इससे पहले वह कलेक्टर, मुख्यमंत्री पोर्टल और माध्यमिक शिक्षा निदेशक, बीकानेर को भी लिखित रूप से शिकायत कर चुकी है, लेकिन उसे अभी तक न्याय नहीं मिला।

Join Whatsapp 26