स्वास्थ्य विभाग द्वारा रिसोर्ट पर की गई कार्रवाई पर लग रहे सवालिया-निशान! - Khulasa Online स्वास्थ्य विभाग द्वारा रिसोर्ट पर की गई कार्रवाई पर लग रहे सवालिया-निशान! - Khulasa Online

स्वास्थ्य विभाग द्वारा रिसोर्ट पर की गई कार्रवाई पर लग रहे सवालिया-निशान!

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में चिकित्सा विभाग की ओर से आमजन में शुद्ध व ताजा खाद्य वस्तुएं उपलब्ध हो, इसके लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन जयपुर रोड स्थित नामी रिसोर्ट पर की गई कार्रवाई पर सवालिया निशान लग रहा है। सवालिया-निशान इसलिए लग रहा है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस रिसोर्ट पर कार्रवाई मंगलवार को की गई, लेकिन मीडिया को भनक तक नहीं लगने दी और ना ही बुधवार देररात तक इस कार्रवाई संबंधी प्रेस नोट जारी किया गया। जबकि बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ स्थित डेयरियों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिये गए दूध और घी के नमूनें की खबर जारी की गई, जिसमें इस रिसोर्ट पर की गई कार्रवाई की एक लाइन तक नहीं है। हालांकि इस खबर को नहीं बताने के पीछे क्या कारण रहे होंगे, यह तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ही बता सकते है, लेकिन फिलहाल इस पर सवाल उठ रहे है। बुधवार देररात तक मीडिया में खबर आने के बाद विभाग के अधिकारियों में हड़कंप सा मच गया।

थार एक्सओटिका पर ये हुई कार्यवाही

एमएसओ भानुप्रताप सिंह, एफएसओ सुरेन्द्र कुमार व एफएसओ श्रवण वर्मा द्वारा जयपुर रोड बायपास के आगे  स्थित थार एक्सटिका रिसोर्ट का विभाग के अभियान के तहत निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में बहुत सी मात्रा में खाद्य सामग्री अवधि व अनेक कमियां मिली जिसमें दालें, जीरा, सॉस, पास्ता, सविया आदि में कीड़े व कॉकरॉच आदि मिले तथा फ्रिज में दूध पुरानी मिठाईयां मिली जिसमें बदबू आ रही थी। इसके अलावा रसोई में खुली सड़ी हुई सब्जियां मिली। साथ ही एक बड़े फ्रिज में वेज व नॉज वेज की सामग्री एक साथ मिली जो नियमानुसार गलत है। इस तरह रिसोर्ट संचालक द्वारा आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। उपरोक्त सामग्री को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर नष्ट करवायी गई और दूध व अन्य सामग्री के सैंपल लिये गए, जिनको जांच हेतु प्रयोगशाला में भिजवाए गए हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26