महिला कांस्टेबल ने पति के खिलाफ दर्ज कराया मामला, मारपीट करने का लगाया आरोप - Khulasa Online महिला कांस्टेबल ने पति के खिलाफ दर्ज कराया मामला, मारपीट करने का लगाया आरोप - Khulasa Online

महिला कांस्टेबल ने पति के खिलाफ दर्ज कराया मामला, मारपीट करने का लगाया आरोप

खुलासा न्यूज। चूरू पुलिस लाइन में रहने वाली एक महिला कांस्टेबल को उसके पति द्वारा गला दबाकर मारने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। महिला कांस्टेबल की रिपोर्ट पर उसके पति के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक चूरू पुलिस लाइन के सरकारी क्वार्टर में रहने वाली कांस्टेबल ने रिपोर्ट दी कि उसकी शादी 25 अप्रैल 2021 को हुई थी। उसका पति उसके साथ पुलिस लाइन के सरकारी क्वार्टर में रहता था। उसका पति उसके साथ आए दिन मारपीट कर क्रूरता का व्यवहार करने लगा और ज्यादातर अपने गांव में ही रहने लगा। जनवरी 2023 को पति ने उसको मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी। उसके सरकारी क्वार्टर में आकर उस पर तेल छिड़कर जान से मारने की कोशिश की, जिसके बारे में उसने अपने परिजनों को बताया तो उन्होंने उसके पति को समझाया तो वह मान गया। उस समय उसने कोई कार्रवाई नहीं की। उसके बाद भी उसका पति उसे आए दिन परेशान और मारपीट करने लगा। 22 मई को उसके पति ने उसे और उसकी बहन को जान से मारने की धमकी दी। तब उसकी बहन ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दी, जिस पर थाना कोतवाली ने उसको पाबंद किया। इसके बाद 26 मई 2023 की दोपहर को उसका पति उसके साथ मारपीट करने लग गया और जान से मारने की नीयत से उसका गला घोंट दिया, जब वह चिल्लाई तो पास के कमरे में सो रही उसकी मां उठकर आई। उसके साथ भी पति ने मारपीट की। शोर सुनकर आस पड़ोसी आ गए। तब उसने कोतवाली थाने पर सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26