बीकानेर में जल संकट की आशंका, जलाशयों को लबालब रखने के निर्देश जारी

बीकानेर में जल संकट की आशंका, जलाशयों को लबालब रखने के निर्देश जारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। खासकर बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर, बाड़मेर व नागौर में जलापूर्ति प्रभावित हो सकती है।नहर बंदी दो महीने तक है लेकिन एक महीने तक पंजाब से पीने का पानी मिलता रहेगा। ऐसे में 19 अप्रैल तक पीने का पानी आएगा लेकिन इसके बाद एक महीने तक नहर में पानी नहीं आएगा। ऐसे में जलदाय विभाग को अपने जलाशयों से ही पानी की आपूर्ति करनी होगी। विभाग के पास बीस दिन का पानी ही रहता है। बीस दिन का पानी तीस दिन देने की चुनौती का सामना करने के लिए जलदाय विभाग एक दिन छोड़कर एक दिन पानी दे सकता है।

 

ऐसे में 19 अप्रैल से ही एक दिन बाद पानी आने की व्यवस्था लागू होगी।  नहर बंदी के दौरान जलदाय विभाग पानी देने के बजाय बचाने की कोशिश में जुटा रहता है। विभाग की सभी टंकियां, डिग्गियां, जलाशय भरे होने के बाद भी एक दिन छोड़कर एक दिन पानी दिया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा दिन पानी मिल सके। इस बार भी जलाशयों को लबालब रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Join Whatsapp 26