Gold Silver

बीकानेर में जल संकट की आशंका, किसान करने लगे पानी चोरी, तीन के ख़िलाफ़, मुक़दमा दर्ज, अब तैनात होंगे पुलिस के जवान

खुलासा न्यूज़, बीकानेर । बीकानेर में जल संकट की आशंका है । किसान पानी चोरी करने लगे है । पानी चोरी के मामले में तीन किसानो के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया गया है । उधर, नहर प्रबंधन ने पानी चोरी रोकने के लिए कई जगह पुलिस गश्त भी लगाने की तैयारी की है। पिछली बार नहर बंदी में नाल व गजनेर थाना पुलिस ने जगह जगह जवानों को तैनात किया था। एक बार फिर पुलिस की तैनाती करने पर विचार किया जा रहा है।

यह है मामला
बीकानेर के गजनेर में तीन किसानों के खिलाफ पानी चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है। दरअसल, किसान नहर में साइफन लगाकर पानी निकाल रहे हैं।ऐसे तीन किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गजनेर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 430 व 379 के तहत मामला दर्ज किया है। बज्जू के रेगुलेशन उपखंड तीन के सहायक अभियंता नरेंद्र कुमार माथुर ने ये एफआईआर दर्ज कराई है।

Join Whatsapp 26