बीकानेर/ पंजा चलने ही वाला था, जनता की बात सुनते ही अपनी बाइक से इस कॉलोनी पहुँचे संभागीय आयुक्त, जानिए पूरी खबर - Khulasa Online बीकानेर/ पंजा चलने ही वाला था, जनता की बात सुनते ही अपनी बाइक से इस कॉलोनी पहुँचे संभागीय आयुक्त, जानिए पूरी खबर - Khulasa Online

बीकानेर/ पंजा चलने ही वाला था, जनता की बात सुनते ही अपनी बाइक से इस कॉलोनी पहुँचे संभागीय आयुक्त, जानिए पूरी खबर

खुलासा न्यूज़,बीकानेर। जेएनवीसी थाना इलाक़े में स्थित सादुलगंज कच्ची बस्ती का बताकर नगर विकास न्यास द्वारा अतिक्रमण कहकर इस पर पंजा चलाने की मंशा को लेकर सोमवार को शिष्टमंडल संभागीय आयुक्त नीरज के पवन व जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल से मिला। शिष्टमंडल ने दोनों अधिकारियों को अवगत कराया कि सादुल गंज 70 वर्ष पूर्व कच्ची बस्ती थी और उसको आधार मानकर नगर विकास न्यास गलत तरीके से कच्ची बस्ती को अतिक्रमण मानकर हटाना चाहता है,जबकि हाईकोर्ट में नगर विकास न्यास ने गलत तथ्य पेश किए है। प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों से सुप्रीम कोर्ट के फैसले तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं करने की बात कही। कॉलोनीवासियों की बात सुन संभागीय आयुक्त ने स्वयं मोटरसाइकिल पर क्षेत्र का पूरा मुआयना किया। शिष्टमंडल में नवरत्न सिंह,राजू कुमार,बसंत,बलराज विश्नोई,प्रेम बिश्नोई मधु भाई, नारायण,रमेश उपाध्याय सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। आपको बता दे कि सादुलगंज में अतिक्रमण हटाने के नाम पर मकानों पर पंजा चलाने पर पहले भी विरोध प्रदर्शन हो चुके है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26