Gold Silver

बीकानेर में फिर से खतरा बढऩे की आशंका, पीबीएम में 27 रोगी भर्ती

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में अब कोरोना के 27 रोगी भर्ती है, जिन्हें अलग अलग वार्डों के बजाय एक ही वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है। अस्पताल के एमसीएच वार्ड में ही सभी रोगी हैं, जबकि मुख्य परिसर के सभी वार्डों को पिछले दिनों खाली कर दिया गया है। अस्पताल में गंभीर रोगियों की संख्या बीस से भी कम हैं, जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है। अच्छी खबर है कि अस्पताल में सामान्य वार्ड सभी खाली हो गए हैं। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में 301 जनरल बेड्स है, जिस पर कोई भी रोगी नहीं है। वहीं ऑक्सीजन बेड्स पर अब भी बीस के आसपास रोगी है। दूसरी अच्छी खबर ये है कि वेंटिलेटर के 66 बेड्स भी खाली है। पोस्ट कोविड रोगियों के उपयोग में आ रहे वेंटिलेटर पर अभी 16 रोगी भर्ती है। इनमें कुछ नॉन कोविड रोगी भी है।

बढ़ रहा है ग्राफ
पिछले दो दिन से कोरोना पॉजिटिव की संख्या फिर से बढऩे लगी थी। गुरुवार को जहां दो पॉजिटिव आएं, वहीं तीन केस शुक्रवार को आए। शनिवार को ग्राफ बढ़कर 9 हो गया। ऐसे में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढऩे की आशंका बनी हुई है।

Join Whatsapp 26