बीकानेर से खबर- विक्रम हत्यकांड में 7 आरोपी राउंड अप, पूछताछ जारी - Khulasa Online बीकानेर से खबर- विक्रम हत्यकांड में 7 आरोपी राउंड अप, पूछताछ जारी - Khulasa Online

बीकानेर से खबर- विक्रम हत्यकांड में 7 आरोपी राउंड अप, पूछताछ जारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। गंगाशहर में विक्रम नायक हत्याकांड में पुलिस ने 7 आरोपियों को राउंड अप कर लिया है। सीओ पवन भदौरिया के अनुसार सातों को फिलहाल राउंड अप किया गया है। कार्रवाई की जा रही है। राउंड आरोपियों के नाम नेमी नायक, पुखराज नायक, बाबूलाल नायक, बंटी नायक, अर्जुन नायक, कुंभाराम नायक व इस्माईल है।

यह है पूरा मामला
पुरानी रंजिश के चलते गंगाशहर से भीनासर की ओर जा रहे साले-बहनोई को रास्ते में रोका और लाठियों से हमला कर दिया। बहनोई की मौत हो गई और साले के चोटें आईं। गुस्साए परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया और मुर्दाघर के आगे धरने पर बैठ गए। गोगागेट में नायकों का मोहल्ला निवासी युवराज और उसका बहनोई विक्रम नायक गुरुवार को बाइक पर सवार होकर नोखा रोड से भीनासर की ओर जा रहे थे। इस दौरान पहले से तैयार बैठे लोगों ने पुरानी रंजिश के कारण दोनों को रास्ते में रोक लिया और लाठियों से हमला कर दिया। हमले में दोनों को गंभीर चोटें आईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान विक्रम की मौत हो गई। युवराज का प्राथमिक उपचार किया गया। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। विक्रम की हत्या का पता चलने पर शुक्रवार को सुबह उसके परिजन और जानकार पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर पहुंच गए और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किया। शव लेने से इंकार कर दिया। पुलिस अधिकारी और शहर के पुलिस थानों का जाप्ता भी मौके पर पहुंच गया। परिजनों से बातचीत कर समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने।

एफआईआर में 7 नामजद
युवराज नायक की ओर से गंगाशहर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि गुरुवार की रात को वह अपने बहनोई विक्रम के पास आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पास स्थित निवास पर गया था। वहां से दोनों साला-बहनोई युवराज के भीनासर स्थित ससुराल जाने के लिए बाइक पर रवाना हुए। रात को करीब 12.30 बजे नोखा रोड पार कर भीनासर वाली गली में मुड़े तो नेमी नायक, पुख्राज नायक, बाबूलाल नायक, बंटी नायक, अर्जुन नायक, कुंभाराम नायक, ईस्माइल व सात-आठ अन्य ने रोककर लाठियों से हमला कर दिया। हमले में विक्रम की मौत हो गई। युवराज ने पुलिस को बताया है कि पांच-छह साल पहले आरोपियों से झगड़ा हुआ और वे तब से रंजिश रखने लगे थे। एफआईआर में वारदात का कारण पुरानी रंजिश बताया गया है, लेकिन पुलिस दूसरे एंगल पर भी जांच-पड़ताल करने में जुटी है। पुलिस के सामने आया है कि सोशल मीडिया पर स्टेटस को लेकर दोनों पक्षों में विवाद था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26