
बीकानेर में लू लगने की आशंका से डरे गार्जन, नहीं मिल रही राहत, आगे भी जारी रहेगी लू






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में मंगलवार को भी अधिकतम तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा, जबकि रात में पारे में बढ़ोतरी हो गई है। अब रात का पारा 23 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार न सिर्फ बीकानेर बल्कि चूरू व श्रीगंगानगर में भी तापमान में जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई है। श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है तो रात का पारा यहां 20.6 डिग्री सेल्सियस है। बीकानेर में चूरू सबसे ज्यादा गर्म होता है। अभी चूरू का पारा श्रीगंगानगर से कम है। यहां अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस है। बीकानेर में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस है जबकि न्यूनतम पारा 23.2 डिग्री सेल्सियस है।
लू लगने की आशंका से डरे गार्जन
हालात ये है कि गार्जन स्वयं बच्चों को स्कूल तक ले जा रहे हैं और वापस ला रहे हैं। तेज गर्मी में लू लगने की आशंका से डरे गार्जन परीक्षा के दिनों में कोई रिस्क नहीं लेना चाहते।


