राजस्थान में बढ़ता कोरोना का ख़ौफ़ ! पिछले 24 घंटे में 10 की मौत,333 नए संक्रमित

राजस्थान में बढ़ता कोरोना का ख़ौफ़ ! पिछले 24 घंटे में 10 की मौत,333 नए संक्रमित

बीकानेर। पिछले 24 घंटे में राजस्थान में कोरोना से 333 नए संक्रमित हुए हैं तथा दस लोगों की मौत हो गई है। अब तक प्रदेश में कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 12401 हो गई हैं वहीं मरने वालों की कुल संख्या अब 282 पहुंच गई हैं। प्रदेश में आज सबसे ज्यादा जोधुपर 75,भरतपुर 39,पाली 62 और जयपुर से 27 नए पॉजीटिव मिले हैं। आज मरने वाले संक्रमितों में जयपुर-भरतपुर से दो-दो मरीज हैं वहीं दो अन्य हैं जो कि बाहर के हैं। राजस्थान में अब एक्टिव मामले 2782 बचे है।

Join Whatsapp 26