कोरोना संकट के बीच इस थानाधिकारी ने उड़ाई कानून की धज्जियां, क्या एसपी करेंगे कार्रवाई - Khulasa Online कोरोना संकट के बीच इस थानाधिकारी ने उड़ाई कानून की धज्जियां, क्या एसपी करेंगे कार्रवाई - Khulasa Online

कोरोना संकट के बीच इस थानाधिकारी ने उड़ाई कानून की धज्जियां, क्या एसपी करेंगे कार्रवाई

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पूरी दुनिया में कोरोना ने तबाही मचा रखी है। भारत में भी कोरोना का प्रकोप जारी है। सरकार व प्रशासन गंभीर है, लेकिन नोखा सीआई अरविन्द शेखावत नियमों की पालना करवाने की बजाय खुद धज्जियां उड़ाने में लगे हुए है। स्थिति यह कि सीआई खुद बिना मास्क लगाए आज नोखा कृषि उपज मंडी मुख्य गेट के आगे व्यापारियों द्वारा धरना प्रदर्शन पहुंचे और उन्होंने तानाशाही रवैया अपनाते हुए वार्ता करने से मना कर दिया। उनका कहना था कि यहां पर हजारों लोग खड़े हैं जो कोविड-19 के चलते नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, इसलिए आपसे किसी तरह की कोई वार्ता नहीं करूंगा । जबकि सीआई अरविन्द खुद बिना मास्क के वहां खड़े थे।
तस्वीरें साफ बंया कर रही है कि सीआई अरविन्द ने किस तरह नियमों की धज्जियां उड़ाई। अब देखने वाला विषय यह है कि इस संकट की घड़ी में नियमों की पालना करवाने की बजाय धज्जियां उड़ाने वाले सीआई अरविन्द के खिलाफ जिले के एसपी क्या कार्यवाही करते है ?

क्या कहता है कानून
राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि चाहे ऑफिस हो या फिर जरूरी काम से बाहर जाना, हर स्थिति में व्यक्ति को मास्क पहनना जरूरी है। सरकार ने मास्क नहीं लगाने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने और जुर्माना लगाने के आदेश निकाल रखे है।

अभी तक चोरों का नहीं चला पता, पुलिस सवालों के घेरो में
आज नोखा कृषि उपज मंडी मुख्य गेट के आगे व्यापारियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा था धरना देने की वजह थी की पिछले कुछ दिनों से मंडी के अंदर लाखों रुपए माल की चोरी हो गई और उन चोरों का पता भी नहीं चला। व्यापारियों का कहना है कि इन चोरियों के अंदर रात्रि गश्त करने वाले चौकीदार और मंडी प्रशासन शामिल है । कई बार शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन की ओर से उन चौकीदारों पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई व्यापारियों की मांग थी की चौकीदारी टेंडर को तुरंत बर्खास्त किया जाए और उनकी फर्म को ब्लैक लिस्टेड किया जाए और तंग होकर के आज व्यापारियों ने मंडी गेट को बंद करके धरना प्रदर्शन शुरू किया। बता दें पिछले काफी समय से नोखा थाना क्षेत्र में क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। क्राइम को रोकने में सीआई अरविन्द शेखावत असक्षम नजर आ रहे है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26