
शादी समारोह में जा रहे बाप बेटे व भतीजे को पिकअप ने मारी टक्कर, पिता की हुई मौत





बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में तेज दौड़ते चार पहिया वाहनों का दुपहिया वाहनों से टकराकर होने वाली दुर्घटनाओं का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में ही क्षेत्र के गांव जैतासर के पास एक सडक़ हादसे में चारे से भरी पिककप और मोटरसाइकिल के टकराने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर घायल हो गया। ये तीनों बाइक पर ठुकरियासर गांव में शादी में शामिल होने जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार होकर 45 वर्षीय धन्नाराम सुथार, उनका पुत्र किशन और एक धन्नाराम का भतीजा गोविंद सुथार विवाह में शिरकत करने जा रहे थे। तभी सामने से तेज आ रही चारे से भरी पिकअप से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों गंभीर घायल हो गए। इनमें धन्नाराम को अस्पताल में डाक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। वहीं किशन को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर किया है। गोविंद का इलाज श्रीडूंगरगढ़ में ही चल रहा है। मौके पर पुलिस पहुंचकर पुलिस ने रास्ता साफ करवाया।
बाइक से हादसे
श्रीडूंगरगढ़ सहित बीकानेर के विभिन्न हिस्सों में बाइक से हादसों में तेजी आई है। पिछले दिनों श्रीडूंगरगढ़ के ही पूनरासर सेरुणा मार्ग पर एक बाइक पर सवार तीन युवकों में दो की मौके पर मौत हो गई। ये तीनों एक ही बाइक से श्रीडूंगरगढ़ की तरफ जा रहे थे और एक पिकअप ने टक्कर मार दी थी।

