तीन बच्चों के पिता को गाड़ी ने मारी टक्कर, बुरी तरह घायल
तीन बच्चों के पिता को गाड़ी ने मारी टक्कर, बुरी तरह घायल
बीकानेर। तीन बच्चों के पिता और घर में इकलौते कमाऊ युवक को उसी के गांव के एक जने ने लापरवाही से गाड़ी चलाकर टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। घायल के पिता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है। गांव बिग्गा निवासी 65 वर्षीय भोलूराम पुत्र रेखाराम मेघवाल ने पुलिस को बताया कि 26 मई को उसका बेटा बाबूलाल गांव के बस स्टैंड से घर की ओर आ रहा था। तभी इसी गांव के नौरंगाराम पुत्र बीरमाराम जाट ने स्कोर्पियो गाड़ी तेज व लहराते चलाकर बाबूलाल के टक्कर मार दी और उसे मौके से फरार हो गया। पास खड़े लोगों ने उसे उठाया व अस्पताल पहुंचाया। गंभीर घायल होने के कारण उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया। जहां पीबीएम में उसका ईलाज चल रहा है। परिवादी ने बताया कि बाबूलाल के घायल हो जाने से उसके घर में सन्नाटा छा गया है। परिवादी ने आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।