Gold Silver

बाप बेटी सड़क हादसे मे बुरी तरह घायल

बीकानेर । बेटी के साथ बाइक पर जा रहे पिता दुर्घटना में घायल हो गए जिनको भाजपा नेता अशोक प्रजापत और भोलासर सरपंच पवन जोशी ने अपनी कार से पी. बी.एम. ट्रॉमा सेंटर पहुंचा कर इलाज शुरू करवाया अशोक प्रजापत ने बताया कि कोडमदेसर फांटा से पहले नाल बाईपास से आगे हादसा हुआ जहां एक बाइक पुलिस बेरिकेट्स से टकरा गई बाइक पर पिता पुत्री सवार थे हादसे में पिता के सर पर गंभीर चोट आई जिसे तुरंत इलाज की आवश्यकता थी इसलिए बिना किसी अन्य वाहन का इंतजार किए हुए तुरंत अपनी कार में बिठाया और बेटी के साथ घायल पिता को पीबीएम ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।प्रजापत ने बताया की वे भोलासर सरपंच, भाजपा नेता पवन जोशी के साथ गजनेर, कोडमदेसर, कोटड़ा, बलाला और नाइयों की बस्ती भाजपा की बूथ समितियां बनाने जा रहे थे लेकिन बीच रास्ते में इस प्रकार का हादसा देखा तो मानवता का धर्म निभाते हुए घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया ।

Join Whatsapp 26