बोलेरो की टक्कर से पिता पुत्र घायल, घर पर किया पथराव - Khulasa Online बोलेरो की टक्कर से पिता पुत्र घायल, घर पर किया पथराव - Khulasa Online

बोलेरो की टक्कर से पिता पुत्र घायल, घर पर किया पथराव

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के गांधीबाड़ी गांव में बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र घायल हो गए। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने पथराव किया। स्थिति काबू में करने के लिए पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है।पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात साढ़े आठ बजे गांधीबड़ी गांव में तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से लालमोहम्मद (27) के पैर में चोट लगी, लेकिन उनके पिता आमिन (55) पुत्र रहमत निवासी गांधीबड़ी के हाथ-पैर और सिर में चोट लगी। दोनों को भादरा के राजकीय अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। दोनों की हालत ठीक बताई जा रही है।
इधर, घटना के बाद भादरा में सैंकड़ों की संख्या में लोग राजकीय अस्पताल के आगे जमा हो गए। पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। लाल मोहम्मद के परिवार के मुस्ताक खान ने सडक़ हादसे के लिए गांव के बंसल परिवार को जिम्मेदार ठहराया।
इधर, बंसल परिवार के रामकुमार बंसल की पत्नी ललिता बंसल व बेटी ऋतु बंसल ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने रात को घर पर ईंट और पत्थरों से हमला कर दिया। राजेन्द्र बंसल ने बताया कि रामकुमार बंसल के घर के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी की डीवीआर पुलिस अपने साथ ले गई है।
विधायक ने की शांति बनाए रखने की अपील
घटना के बाद भादरा विधायक बलवान पुनियां ने क्षेत्र के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि जिस किसी ने कानून तोड़ा है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
एसपी ने लिया हालातों का जायजा
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ. अजय सिंह ने मौके पर गांव का पुलिसकर्मियों के साथ दौरा किया और मौके की स्थिति का जायजा लिया। एसपी अजय सिंह ने बताया कि गांव में सब शांति है, गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है। एसपी अजय सिंह ने बताया कि अभी किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। पूरे गांव में पुलिस टीम गश्त भी कर रही है। अभी तक दोनों पक्षों से मामला दर्ज नहीं किया गया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस जांच करेगी। अभी मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया है।
एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स तैनात
जिला कलेक्टर रुक्मिणी रियार ने बताया कि पहले गांधी बड़ी गांव में माहौल खराब हुआ था, जिसको देखते हुए एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स, मजिस्ट्रेट और रेवेन्यू अधिकारी तैनात किए गए हैं। मौके पर खुद जाकर आई हूं, गांव में शांति है। गांव में किसी प्रकार का साम्प्रदायिक सौहार्द न बिगड़े और कोई अफवाह न फैले, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26