Gold Silver

यूरिया गाड़ी दूसरे दिन नहीं आने पर किसानों ने की सड़क जाम

बज्जू (तिलाराम)। बज्जू उपखण्ड मुख्यालय से 20 किमी दूर स्थित आर डी 860 यूरिया की गाड़ी दूसरे दिन नहीं आने के कारण आक्रोशित किसानों ने मुख्य रोड को किया जाम मंगलवार को पूरे दिन लंबी कतार लगाकर बैठे किसान शाम को निराशा मिली वहीं आज सुबह 6:00 से लाइन लगाकर बैठे किसान को अभी सूचना मिली कि आज यूरिया की गाड़ी नहीं आएगी तो आक्रोशित किसान मुख्य रोड को जाम किया 2 घंटे से ट्रैफिक व्यवस्था बंद लगा बड़ा ट्रैफिक जाम। जिसे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। किसानों की मांग है कि उनको समय पर यूरिया मिले लेकिन यूरिया समय पर नहीं मिल रही है।

Join Whatsapp 26