
किसान ने नहर में कूदकर किया सुसाइड का प्रयास, पानी नहीं मिलसे था परेशान






खुलासा न्यूज नेटवर्क। चूरू जिले के तारानगर तहसील के गांव धीरवास में खेतों में फसलों के लिए पानी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे एक किसान ने सोमवार को नहर में कूदकर सुसाइड करने का प्रयास किया है। मौके पर मौजूद लोगों ने किसान को बाहर निकाला। किसान धीरवास और साहवा माइनर पर सिंचाई के पानी की मांग को लेकर करीब एक सप्ताह से धरना दे रहे थे। सूचना मिलने पर साहवा थानाधिकारी रामकरण सिद्ध मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि भाड़ंग निवासी शंकरलाल (40) नहर में गिरा था, जिसको किसानों ने बाहर निकाल लिया है। उसकी हालत सामान्य बतायी जा रही है। गौरतलब कि है कि धीरवास और साहवा माइनर पर सिंचाई के पानी की मांग को लेकर किसानों का करीब एक सप्ताह से धरना चल रहा था। वहीं, शुक्रवार को किसानों को 75 क्यूसेक पानी मिलने पर सहमति बनी थी, लेकिन किसानों को सोमवार को 45 क्यूसेक पानी ही मिला, जिससे गुस्साए किसान ने आत्महत्या का प्रयास किया। घटना के बाद मौके किसानों व अन्य लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना के बाद मौके पर किसानों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। समय पर किसान को बाहर निकालने से बड़ी हादसा होने से टल गया।


