
थानेदार के नाम की बना डाली फर्जी फेसबुक आईडी



बीकानेर। डीवाईएसपी के बाद अब बीकानेर का एक थानेदार फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी करने वाली गैंग की चपेट में आ गया है। जयनारायण व्यास कॉलोनी थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज की फर्जी फेसबुक आईडी से आज लोगों को रिक्वेस्ट पहुंचने लगी। बात भारद्वाज तक पहुंची तो उन्होंने अपनी आईडी से इस संदर्भ की जानकारी पोस्ट की। कुछ फेसबुक मित्रों से फर्जी फेसबुक आईडी के खिलाफ फेसबुक रिपोर्ट की गई। हालांकि अभी तक किसी के ठगे जाने की सूचना नहीं है। कुछ दिनों पहले डीवाईएसपी देवानंद की फर्जी फेसबुक आईडी बना ली गई थी। देवानंद खाजूवाला सीओ रहे हैं, हाल ही में उनका तबादला हनुमानगढ़ जिले में हुआ।

