खैतान के नाम से बेच रहा नकली कूलर; गोदाम मालिक गिरफ्तार

खैतान के नाम से बेच रहा नकली कूलर; गोदाम मालिक गिरफ्तार

अजमेर। अजमेर पुलिस ने ट्रेडमार्क के दुरुपयोग का खुलासा किया है। खैतान कम्पनी के स्टीकर लगाकर कूलर बेचने के मामले में गोदाम के मालिक को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने गोदाम से 715 कूलर व 1208 स्टीकर बरामद किए। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि परिवादी प्रेम प्रकाश अरोडा ने परिवाद दिया कि वह खैतान इण्डिया लिमिटेड ट्रेडमार्क का स्वामी हूं। इस ट्रेडमार्क का उपयोग करने का एकमात्र अधिकार उनकी कम्पनी को है। माधव एजेंसीज अजमेर के विजय निचानी की ओर से इस ट्रेडमार्क का दुरुपयोग कर अपने कूलर के ऊपर खेतान का स्टीकर चिपकाकर बेच रहे हैं। इस पर माधव एजेंसीज के गोदाम जे बी. पोल्ट्री फार्म बडगाव पहुचकर छापा मारा।गोदाम मालिक बलदेव नगर, वैशालीनगर निवासी विजय निचानी की मौजूदगी में चेक किया गया तो गोदाम में भारी मात्रा में खैतान ट्रेडमाकों के स्टीकर लगे विभिन्न मॉडल के 715 कूलर व 1208 स्टीकर मिले। इस पर कूलर, स्टीकर जब्त कर विजय निचानी को गिरफ्तार किया। मामले की जांच क्लॉक टावर थाना प्रभारी दिनेश कुमावत को सौंपी गई है और पुलसि आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम में डीएसपी मुकेश सोनी, आदर्श नगर थाना प्रभारी हेमराज, एसआई भूरी सिंह, करतार, रघुनाथ, राजेश, रईसुदीन, हरिराम शामिल थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |