बदहाल बिजली-सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिये उद्यमियों ने दिया निगम को यह प्रस्ताव - Khulasa Online बदहाल बिजली-सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिये उद्यमियों ने दिया निगम को यह प्रस्ताव - Khulasa Online

बदहाल बिजली-सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिये उद्यमियों ने दिया निगम को यह प्रस्ताव

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक अनूप सक्सेना के नेतृत्व में नगर निगम आयुक्त ए.एच. गौरी से मुलाक़ात कर रानीबाजार, बींछवाल व करणी औद्योगिक क्षेत्र को साफ़ सुथरा बनाने व समुचित प्रकाश व्यवस्था बनाए रखने हेतु चर्चा की।औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने आयुक्त को बताया कि रिको लि. बीकानेर के पास समुचित संसाधन ना होने एवं ठेका प्रथा के कारण रिको के रानीबाजार, बींछवाल ओर करणी औद्योगिक क्षेत्र में सफाई व्यवस्था एवं बिजली व्यवस्था काफी दयनीय है और रानीबाजार, बींछवाल ओर करणी औद्योगिक क्षेत्र में यदि नगर निगम सफाई एवं बिजली व्यवस्था को अपने हाथों में लेता है तो इसके एवज में रिको लिमिटेड नगर निगम को आने वाले खर्च का भुगतान कर देगी। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि 3 फरवरी को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र समिति की मीटिंग में भी यह मुद्दा उठाया गया था । साथ ही रिको द्वारा सफाई एवं बिजली व्यवस्था के भुगतान नगर निगम को करने की स्थिति में रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र के उपमहापोर व पार्षद राजेंद्र पंवार, वार्ड 31 के पार्षद पुनीत शर्मा, वार्ड संख्या 30 की पार्षद खुशबू पंवार व वार्ड 29 के पार्षद भंवरलाल सहू ने भी औद्योगिक क्षेत्र की सफाई का जिम्मा नगर निगम द्वारा लेने पर अपनी सहमति के साथ अनुशंसा पत्र भी दिया गया है। बींछवाल औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष प्रशांत कंसल एवं उमाशंकर माथुर ने बताया कि यदि औद्योगिक क्षेत्रों में नगर निगम की ओर से सफाई का कार्य करवाया जाता है तो औद्योगिक क्षेत्र एकदम साफ सुथरे दिखने लगेंगे ओर स्वच्छ भारत की परिकल्पना भी सार्थक हो सकेगी ओर बाहर से आने वाले उद्यमियों व व्यापारियों में भी इसका अच्छा सन्देश जाएगा ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26