Gold Silver

अवैध डीजल बनाने की सूचना पर फैक्ट्री दबिश

बीकानेर। जिले के लूणकरनसर थाना के रीको क्षेत्र में अवैध डीजल बनाने करी फैक्ट्री की सूचना मिलने के बाद उपखंड अधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में पहुचे और प्रशासन ने कार्रवाई की। इस दौरान एक फैक्ट्री को सीज किया है। लूणकरनसर उपखंड अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर लूणकरनसर वृत्ताधिकारी थानाधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार के साथ मय जाब्ते रीको एरिया के भूखड संख्या एच 1 127 पर कार्रवाई की गई। मौके पर एक ट्रक में 6 प्लास्टिक की टंकियो में डीजल समान सामग्री पाई गई इस भूखण्ड में बने दो बड़ हॉल में भी 6 प्लासिटक टंकिया पाई गई मौके पर पिकअप के आने जाने निशान पाए गए टंकियों में डीजल समान सामग्री का नमूना लेकर ट्रक समेत हॉल व मैन गेट को सील किया गया है।

 

Join Whatsapp 26