रीट परीक्षा देने जा रहे छात्रों की वैन ट्रक से भिड़ी, 6 की दर्दनाक मौत, 5 घायल - Khulasa Online रीट परीक्षा देने जा रहे छात्रों की वैन ट्रक से भिड़ी, 6 की दर्दनाक मौत, 5 घायल - Khulasa Online

रीट परीक्षा देने जा रहे छात्रों की वैन ट्रक से भिड़ी, 6 की दर्दनाक मौत, 5 घायल

जयपुर। जयपुर के चाकसू में शनिवार सुबह हृ॥ -12 निमोडिया मोड़ पर ट्रक और वेन की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 5 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को चाकसू के सैटेलाईट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ये सभी लोग बारां से सीकर रीट की परीक्षा देने के लिए जा रहे थे। वैन में करीब 11 लोग सवार थे। सभी बारां जिले के कवाई थाना क्षेत्र के गौरधनपुरा नयापुरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार चाकसू के हृ॥12 पर निमोडिया कट के पास यह सडक़ हादसा हुआ है। एक ईको वैन बेकाबू होकर ट्रेलर में जा घुसी। हादसे में वैन सवार चालक सहित 6 परीक्षार्थियों की मौत हो गई। वहीं, घटना में 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायल 5 परीक्षार्थियों का महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार जारी है। एक परीक्षार्थी की हालत गंभीर बनी हुई है।
सडक़ हादसे में 6 लोगों की मौत
हादसे में विष्णु नागर पुत्र हरि वल्लभनगर निवासी बड़ोद बारां, तेजराज उर्फ राजेंद्र मेघवाल पुत्र रघुनाथ निवासी कसमपुरा अटरू बारां, सत्यनारायण पुत्र छोटू लाल निवासी गोवर्धनपुर सालपुरा बारां, वेद प्रकाश पुत्र बृजमोहन निवासी हनुमंत खेरी गुजरान, सुरेश पुत्र रामगोपाल बेरवा निवासी गोवर्धनपुर कवाई सालपुरा, दिलीप मेहता पुत्र भूपेंद्र मेहता निवासी गोवर्धनपुर कवाई सालपुरा की मौत हो गई।
वहीं नरेंद्र पुत्र रामकरण निवासी छबड़ा बारां, अनिल पुत्र जानकी लाल निवासी गोरधनपुरा कवाई सालपुरा बारां, भगवान नगर पुत्र भवानी शंकर नगर निवासी बारां, हेमराज बैरवा पुत्र पन्नालाल निवासी हनुमंत खेर मुसी गुजरान बारा, जोरावर सिंह पुत्र राम प्रताप भील गंभीर रूप से घायल हो गए। गाड़ी दिलीप मेहता चला रहा था। इनमें से दो घायलों का इलाज चाकसू और दो का महात्मा गांधी में उपचार चल रहा है। वहीं गंभीर घायल होने पर भगवान नागर को जयपुर रेफर किया गया है।
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने चारों शवों को अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवा दिया है। ये सभी बारां से सीकर में परीक्षा देने के लिए रवाना हुए थे। वहीं, चाकसू पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को थाने ले आई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26