
दो मोटरसाईकिलों की आमने-सामने भिड़ंत, मंडी व्यापारी घायल






खुलासा न्यूज़/लूणकरणसर/लोकेश कुमार बोहरा। शाम 5:30 बजे पोस्ट ऑफिस के पास आमने-सामने मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति का नाम हेतराम जांगू उम्र 57 वर्ष जो मंडी का व्यापारी है। हेतराम अपने घर से दुकान जा रहे थे तभी अचानक तेज गति से एक लड़का मोटरसाइकिल लेकर आ रहा था और उसने मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी। जिससे हेतराम के पैर का पंजा पूरी तरह फैक्चर हो गया हड्डियां दिखने लग गई। उसके बाद अकबर जो एक दुकानदार है उसने ऑल्टो से हेतराम को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया। हॉस्पिटल में डॉ रामचंद्र जांगू, कविता चौधरी और समाजसेवी अल्ताफ हुसैन ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बीकानेर रेफर कर दिया।


