एसएचओ मनोज माचरा और हेड कांस्टेबल सस्पेंड, ढाई लाख रुपए की रिश्वत से जुड़ा है मामला - Khulasa Online एसएचओ मनोज माचरा और हेड कांस्टेबल सस्पेंड, ढाई लाख रुपए की रिश्वत से जुड़ा है मामला - Khulasa Online

एसएचओ मनोज माचरा और हेड कांस्टेबल सस्पेंड, ढाई लाख रुपए की रिश्वत से जुड़ा है मामला

खुलासा न्यूज। जमीन के मामले में रिश्वत लेने के आरोप पर नागौर एएपी ने कुचामन एसएचओ मनोज माचरा और हेड कॉन्स्टेबल सोहनलाल को सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, ऐसे में जांच के दौरान दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है। जानकारी अनुसार कुचामन सिटी में जमीनी मामले को लेकर चार लोगों को छोडऩे की एवज में ढाई लाख रुपयों की एसएचओ ने रिश्वत ली थी। ऐसे में एसएचओ मनोज माचरा और हैड कांस्टेबल सोहनलाल को सस्पेंड कर दिया गया। बताया जा रहा है कि चारों कुचामन के प्रतिष्ठित व्यक्ति है। ऐसे में उन्हें थाने बुला गिरफ्तार करने की बजाय छोड़ दिया।

मामले की मध्यस्था करने वाले ने भी पच्चास हजार रुपए लिए थे, जिसकी अब जांच की जा रही है। वहीं मामले में चार जनों में से एक नरेश अग्रवाल रुपए लेकर आया था, जिसने हेड कॉन्स्टेबल सोहनवाल को 3 लाख रुपए दिए थे। जिसमें से हैड कॉन्स्टेबल ने 50 हजार एक पत्रकार को दिए थे। बाकी रुपए कुचामन एसएचओ के लिए रखे थे। मामले में एसपी की गोपनीय जांच में पुष्टि होने के बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया गया। इस मामले में एक कड़ी यह कि हिरासत में रखे व्यक्ति से डील हुई थी। अग्रवाल ने एक सरपंच को कहा रुपयों की व्यवस्था करनी है। इसके बाद सरपंच ने आगे एक और व्यक्ति को इसकी जिम्मेदारी दी। वहां से नरेश अग्रवाल तीन लाख रुपए लेकर आया था और गिरफ्तारी की बजाय रिश्वत ले सभी चारों को छोड़ दिया गया था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26