Gold Silver

राजनगर में पाइप लाइन नहीं डालने पर जताया रोष

खुलासा न्यूज,बीकानेर। एफ सेक्टर राजनगर जयपुर रोड बीकानेर एवं संपूर्ण गली के बाबत 1 वर्ष पूर्व आवेदन करने के बाद बार-बार विभाग के चक्कर निकालने के बाद भी उक्त सेक्टर की गली में पाइप लाइन नहीं डालने पर मोहल्ले की पाइप लाइन में मिलान नहीं करने पर राजनगर कार्य समिति के अध्यक्ष ऋषिराज सिंह शेखावत व समस्त मोहल्ले वासियों द्वारा मुख्य अभियंता दीपक बंसल को ज्ञापन दिया गया। जिसमें राजनगर कार्य समिति के अध्यक्ष ऋषिराज सिंह शेखावत द्वारा बताया गया की।अभियंता जलदाय विभाग-2 को लिखित व मौखिक रूप से बार बार पाइप लाइन मिलान करने का आग्रह किया गया। जिसे पर बात को गंभीरता से लेते हुए मुख्य अभियंता दीपक बंसल के द्वारा 4 दिन में कार्य करने का आश्वासन दिया गया तथा शेखावत के द्वारा बताया गया अगर 4 दिनों में हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो मौहल्लेवासी अनशन पर बैठेंगे। ज्ञापन देने में संदीप पूनिया,सत्येंद्र सिंह शेखावत,रविंद्र सिंह कालीपहाड़ी,देवेंद्र सिंह ख्याली,मोहित बापेउ,गजानंद ओझा,लोकेंद्र सिंह शेखावत,चंद्रजीत सिंह शेखावत,नवीन रांगी,भानू प्रताप सिंह,विक्रम सिंह,आदि उपस्थित रहे ।

Join Whatsapp 26