बीकानेर में कई जगह धमाके से सुनाई दिए। पढे पूरी खबर

बीकानेर में कई जगह धमाके से सुनाई दिए। पढे पूरी खबर

खुलासा न्यूज़। बीकानेर अभी सुबह 9 बजे आस पास बीकानेर में सहर के कई एरिया में धमाके या भूकंप के झटके से महसूस हुई । मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर के इन इलाकों में एक्सरे गली ,मुरलीधर, जस्सूसर गेट के आस पास ,गंगासहर, उस्ता की बारी ,अमर सिंह पूरा ,चौकुटी फाटक, सुदरसना नगर, जयपुर रोड उदासर, बडा बाजार के कुछ एरिया ,गांधी कॉलोनी,जवाहर नगर, अभी धमाके की आवाज सुनाई दी जिसे सुनकर लोग घर से बाहर निकल गए।मिली जानकारी से ये भी पता चला कि ये भूकंप था या फिर धमाके इसकी कोई पुष्टि नही हुई है । कही भी कोई ज्यादा हता हत भी नही हुआ है। कई जगह लोगो को मेहसुस हुए है तो कुछ को पता नही चला। लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नही हुई है

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |