बताया बचत का महत्व,खोले 1500 खाते

बताया बचत का महत्व,खोले 1500 खाते

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रधान डाकघर में डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा और बचाता खाता खोलने हेतु मेले का आयोजन किया गया। मेले में मुख्या अतिथि राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल सचिन किशोर थे। मेले में एक हजार पांच सौ बचत खाते खोले गए। डाक जीवन बीमा में पांचा लाख पचास हजार और ग्रामीण डाक जीवन बीमा के तहत तीन लाख पचास हजार रुपयों का प्रीमियम प्राप्त किया गया। पोस्टमास्टर जनरल सचिन किशोर ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बचत हेतु सरकार की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।बीकानेर डाक मंडल के कार्यों की सराहना करते हुए ज्यादा से ज्यादा योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने हेतु प्रेरित किया। क्षेत्रीय सहायक निदेशक तरुण शर्मा ने बीकानेर मंडल के कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिन कर्मचारियों ने उत्कृष्ट कार्य किया है उन्हें शीघ्र सम्मानित किया जाएगा। मेले में बी.आर राठौड़, मुकेश सोनी ने भी अपने विचार प्रकट किए । अधीक्षक डाकघर बीकानेर सीताराम खत्री ने बीकानेर मंडल की तरफ से आए हुए अधिकारियों, आमजन, मेहमानों-कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |